Animal Collection Day 24:’सालार’ और ‘डंकी’ के कहर के सामने ‘एनिमल’ ने जमाया अपना धाक, किया इतना कलेक्शन

Animal Collection Day 24: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 4 हफ्ते हो गए हैं लेकिन इस क्राइम मिस्ट्री का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में रिलीज सालार और ‘डंकी’ तूफान के सामने भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और दमदार कलेक्शन भी कर रही है। आइए यहां जानते हैं कि लॉन्च के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को ‘एनिमल’ ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है?

चौथे रविवार को ‘एनिमल’ ने कितनी कमाई की?

‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उस वक्त यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी। हालांकि, अब प्रभास की सालार और शाहरुख खान की ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रभास की सालार तूफान बनकर उभरी है और केवल 3 दिनों में 2 सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी अब उन फिल्मों के आगे झुकने को तैयार नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर भी करोड़ों रुपए बटोर रही है।

‘एनिमल’ की कमाई के बारे में बात करें तो इसके पहले हफ्ते की सीरीज 337.58 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते की सीरीज 139.26 करोड़ रुपये और 3 हफ्ते की सीरीज 54.45 करोड़ रुपये रही।फिल्म ने रिलीज के चौथे शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये और चौथे शनिवार को 1.99 करोड़ रुपये की कमाई की। अब ‘एनीमल’ की रिलीज के चौथे रविवार यानी 24वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

सैकनिलक की शुरुआती फैशन रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने लॉन्च के चौथे रविवार यानी चौबीसवें दिन 2.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही ‘एनिमल’ की 24 दिनों की पूरी सीरीज की कमाई अब 536.14 करोड़ रुपये हो गई है।

‘एनिमल’ ने वैश्विक स्तर पर कितना धन जमा किया?

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ अब पूरी दुनियां में ही धूम मचा रही है। हालाँकि दुनिया भर में जहां ये फिल्म घरेलू बाजार में 540 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से इंच भर दूर है। इस फिल्म की ग्लोबल कमाई 864 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। यह फिल्म अब 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है।

‘एनिमल’ सुपरमेगासेलिब्रिटी कास्ट

‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

यह भी जाने :-

Leave a comment