हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के मजेदार Article में रोजमर्रा की लाइफ में मनोरंजन को देखना सब पसंद करते है। वर्तमान में लोगों को Filmo से ज्यादा Webseries ज्यादा पसंद आ रही है। आज के आर्टिकल में हम Top 5 Hindi Hot Webseries की बात करेंगे जिसमें भरपूर रोमांस और बोल्ड सीन होंगे और इसके अलावा Storyline भी आपको पसंद आएगी। वे कौनसी Webseries है कहा देख पाएंगे पूरी जानकारी के लिए Article को अंत तक पढ़े ।
Table of Contents
1. अपहरण (Apharan) :- Hindi Hot Webseries
अगर आप आपको Romance और Thriller वाली Webseries पसंद है तो यह Hindi Hot Webseries आपको जरूर पसंद आएगी। IMDB पर 8.3 कि Rating के साथ इसको आप Alt Balaji App और Jio Chinema पर Free में देख सकते हो। अपहरण सीरीज के 2 Seasons है। जिसमें कुल Episode 23 है। इसमे आपको Hot और Bold Scenes भी देखने को मिलेंगे। Arunoday Singh के साथ आपको इसमें निधी सिंह और मोनिका चौधरी भी नजर आएगी।
2. गंदी बात (Gandii Baat) :- Hindi Hot Webseries
अगर आपको रोमांस और बोल्ड सीन वाली Webseries देखना पसंद आता है तो इस Hindi Hot Webseries को जरूर देखे। 3.3 IMDB Rating के साथ Alt Balaji पर Free में देखे । इसके अभी तक 7 Seasons में कुल 28 Episodes है। यह Series अकेले में आप देख सकते हो। इसमे आपको Female Actress नजर आएगी । जिनमे से कुछ अन्वेषी जैन, फ्लोरा सैनी,आभा पोल शामिल है।
3. फ से फँटसि (Fuh Se Fantasy) :-
रोमांस और बोल्ड सीन से भरपूर यह वेबसीरीज आपको बहुत पसंद आएगी इसमें आपको Madhurima, Nyra Banerjee और Milind Sonam भी नजर आयेगे। 7.3 की IMDB की रेटिंग के साथ Jio Chinema पर इसे फ्री में आप देख सकते हो। इसके अभी तक 3 Seaosns आ चुके है और इसमे कुल 37 Episodes है।
4. आश्रम ( Aashram) :-
ड्रामा और रोमांस से भरपूर आश्रम Webseries भारत की लोकप्रिय Webseries में से एक है। अगर आप बॉबी देओल के Fans हो तो इसमे आपको उनकी Acting पागल कर देगी साथ ही त्रिदा चौधरी के बोल्ड और हॉट सीन भी देखने को मिलेंगे । 6.6 IMDB Rating के साथ उसे आप MX Player पर फ्री में देख सकते हो। इसके अभी तक 3 Seasons आ चुके है और Season 4 का इसके दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
5. हैलो मिनी (Hello Mini) :-
फारूक कबीर द्वारा निर्देशित Hello मिनी एक Romance Thriller Webseries है। 7.8 की IMDB Rating के साथ MX Player पर इसे आप फ्री में देख सकते हो। 2019 में Release हुई इस सीरीज के अभी तक 3 Seasons आ चुके है। 35 Episodes वाली यह सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।
Also Read :-
- Salaar Box Office Collection Day 9: अब कायम रहा प्रभास का दबदबा! जानें उसकी कलैक्शन
- Tecno नए साल के मौका पर ये कम्पनी कर रही है न्यू फोन लॉन्च! मिलेंगे बडी स्क्रीन
- Health Tips:रात भर सोने के बाद भी दिन में आती है नींद, हो सकता है न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, जानें क्या कहता है रिसर्च
- Animal’ OTT release: सिनेमा घर में धमाल मचाने वाली यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज? जानिए इसकी तारीख
- OnePlus 10 Pro: 22 हजार वाला ये नया स्मार्टफोन मचा रहा है मार्केट में धमाल! जानें